पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में अभी भले ही खटास हो लेकिन एक समय ऐसा था जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक साथ बैठकर खाना खाते थे।
क्रिकट्रैकर से बातचीत में सरफराज अहमद ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में लोग क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं और इससे उनकी भावनाएं जुड़ी होती हैं। मैंने खुद देखा है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी दोस्ती रहती है। सरफराज ने कहा कि जब मैं 2007 में भारत गया था या 2008 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था तो मैंने यहां तक भी देखा था कि दोनों टीमों के खिलाड़ी एक साथ बैठकर खाना भी खाते थे। अब दुर्भाग्य से हमें आपस में मैच खेलने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हालात बेहतर होंगे और भारत और पाकिस्तान जिस तरह पहले क्रिकेट खेलते थे, उसी तरह से फिर से खेलेंगे।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने वर्तमान समय की बेस्ट टेस्ट टीम का किया चयन, 15 खिलाड़ी किए शामिल
सरफराज अहमद ने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच किस तरह के होते हैं ये सभी जानते हैं। चाहे वो किसी भी तरह का मैच हो, द्विपक्षीय सीरीज हो, या फिर किसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें आपस में खेल रही हों, फैंस के अंदर एक अलग ही तरह का उत्साह रहता है। सरफराज ने कहा कि एशिया कप में एक प्रोग्राम के दौरान मैं दुबई में शिखर धवन से मिला था और हम दोनों का यही कहना था कि भारत और पाकिस्तान के मैचों की बात ही अलग होती है। हम भारत के खिलाफ जीतना चाहते हैं और भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीतना चाहती है।
ये भी पढ़ें: डेनियल व्याट ने बताया कि वो किस आईपीएल टीम के लिए खेलना चाहेंगी
सरफराज अहमद ने चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत को किया याद
सरफराज अहमद ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत को लेकर भी बात की जब पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में भारत को बुरी तरह हराकर खिताब जीता था। सरफराज ने कहा कि काफी लंबे समय बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में एक मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। इसलिए पाकिस्तान में हर कोई खुश था। मेरे और मेरे परिवार वालों के लिए 18 जून एक यादगार दिन है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है।