पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट मैच की चौथी पारी में अपने जबरदस्त शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने इस शतक को अपने करियर का बेस्ट शतक बताया है। सरफराज के मुताबिक चौथी पारी में शतक लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है और इसी वजह से उनका ये शतक काफी खास है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 319 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की आधी टीम 80 रन के स्कोर पर ही पवेलियन जा चुकी थी। उनके लिए इस मैच में हार से बचना काफी मुश्किल था, लेकिन पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने अपनी शानदार फॉर्म दिखाई और कीवी टीम के गेंदबाजों का जमकर सामना किया। सरफराज पारी के 23वें ओवर में क्रीज पर आए और अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 176 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली। सरफराज अहमद ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को हार का सामना नहीं करने दिया।
चौथी पारी में बल्लेबाजी आसान नहीं होती है - सरफराज अहमद
मैच के बाद सरफराज अहमद ने अपने कमबैक पर शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
निश्चित तौर पर मैंने और भी शतक लगाए हैं लेकिन ये चौथी पारी में लगाया गया शतक है और चौथी पारी में दुनिया में कहीं पर भी बल्लेबाजी आसान नहीं होती है। इसलिए मुझे लगता है कि ये मेरा बेस्ट शतक है। मैं चार सालों तक टीम के साथ रहा लेकिन दुर्भाग्य से मुझे मौका नहीं मिल पाया लेकिन जो भी क्रिकेट मैंने खेला उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की। इसके बाद मुझे मौका भी मिल गया।
आपको बता दें कि इस शानदार योगदान के बाद सरफराज अहमद ने कप्तान बाबर आजम और साथी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि साथी प्लेयर्स ने उन्हें काफी कॉन्फिडेंस दिया।