भारत के एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आने को लेकर सरफराज अहमद ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019
India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019

एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच तनातनी का दौर जारी है। वहीं भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आने को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमें भारत से इस बारे में कोई बात ही नहीं करना चाहिए। हमें ये फैसला करना ही होगा कि भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी और खेलेगी।

दरअसल एशिया कप की मेजबानी इस साल पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत ने पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इंकार कर दिया था। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने एक बयान दिया था और कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था। वहीं पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल का भी सुझाव दिया था लेकिन बात नहीं बनी थी।

भारतीय टीम को पाकिस्तान आना चाहिए - सरफराज अहमद

वहीं सरफराज अहमद का मानना है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान आना ही चाहिए। क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक उन्होंने कहा "हमें इस बारे में बात ही नहीं करनी चाहिए कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आ रही है। हमें ये फैसला लेना चाहिए कि भारत को पाकिस्तान में आकर खेलना चाहिए। जिस तरह से पाकिस्तान के लोगों ने स्टीव स्मिथ, जो रूट और जेम्स एंडरसन को यहां पर खेलते हुए देखा है, उसी तरह से वो पाकिस्तान में इंडिया और पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं।"

सरफराज अहमद ने आगे कहा "हर एक टीम पाकिस्तान आ रही है। हमें किसी से अपील नहीं करना चाहिए कि वो आएं। ये हमारा अधिकार है कि क्रिकेट पाकिस्तान में आए। पाकिस्तानी खिलाड़ियों और पीसीबी ने काफी संघर्ष किया है। मेरे हिसाब से भारत को पाकिस्तान में खेलने के लिए आना चाहिए। जिस तरह से हम लोगों की मेजबानी करते हैं, उसका कोई मुकाबला नहीं है।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now