'पाकिस्तान क्रिकेट का पतन तभी शुरू हो गया था जब...', बांग्लादेश से हार के बाद पूर्व क्रिकेटर ने खोली पोल

vishal
Pakistan Team
पाकिस्तान टीम और सरफराज अहमद (X/@SirJadeja, @TheRealPCB)

Basit Ali Slams Pakistan Cricket Team: इन दिनों पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के उपर बांग्लादेश की ये पहली जीत थी। वहीं बाग्लादेश के हाथों घर पर मिली पहली हार के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। खुद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपनी टीम की क्लास लगा रहे हैं।

बासित अली ने लगाई पाक टीम को लताड़

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान टीम के मौजूदा खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है। बासित अली का कहना है कि कुछ खिलाड़ियों को सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का पता है, उनको देश के लिए खेलने से कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर ने ये भी बताया कि कहां से पाकिस्तान क्रिकेट का पतन शुरू हुआ था।

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

पाकिस्तान क्रिकेट के पतन का जलजला तब आया जब सरफराज अहमद को कप्तानी से जबरदस्ती हटाया गया था। वो कप्तानी छोड़ना नहीं चाहता था लेकिन उसको जबरदस्ती हटा दिया गया था। उस समय जो-जो लोग उसमे शामिल थे वे कभी किसी फील्ड में कामयाब नहीं हुए आज तक। उसके बाद दिखाया गया था कि पाकिस्तान की क्रिकेट पहले से अच्छी होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हम ऑस्ट्रेलिया वाला सिस्टम लाए, हम इंग्लैंड वाला सिस्टम लाए और हम न्यूजीलैंड वाला सिस्टम भी लगाए लेकिन इस चक्कर में अपना ही क्रिकेट भूल गए। पसंद न होने के चलते अच्छे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया। क्योंकि ये लाना किसी और को चाहते थे ना।
किसी खिलाड़ी के लिए फिटनेस लेवल अलग होता है तो किसी खिलाड़ी के लिए अलग, कुछ खिलाड़ियों को ये देखकर टीम में लिया जाता है कि ये छक्के काफी अच्छे मारता है। जो फिलहाल के 20 से 25 खिलाड़ी है न वे अपने आप को क्रिकेट से ऊपर समझते हैं। हारिस राउफ ने तो साफ कह दिया था कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा। ये लोग देश के लिए नहीं फ्रेंचाइजी के लिए खेलना पसंद करते है। अपनी गिरेबान में झांके।

आपको बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया था। इस मैच को बांग्लादेश ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications