पाकिस्तान ने अपने घर पर न्यूजीलैंड की दो टेस्ट मैचों की सीरीज (PAK vs NZ) के लिए मेजबानी की। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में एक जबरदस्त मैच देखने को मिला, जहां अंतिम गेंद तक रोमांचक मुकाबले के बीच मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके साथ ही दो मैचों की ये टेस्ट सीरीज बिना नतीजे के खत्म हुई। कराची में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में रोमांच अपने चरम पर रहा, जहां न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चौथी पारी में जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पाकिस्तान ने चौथे दिन बिना कोई रन बनाये अपने दो विकेट गंवा दिए थे।
अंतिम दिन एक समय पाकिस्तान की आधी टीम 80 रन के स्कोर पर पवेलियन जा बैठी। उनके लिए इस मैच में हार से बचना काफी मुश्किल था, लेकिन पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने अपनी शानदार फॉर्म दिखाई और कीवी टीम के गेंदबाजों का जमकर सामना किया।
इस टेस्ट सीरीज में लंबे समय के बाद मौका मिलने के बाद सरफराज ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने पारी के 23वें ओवर में क्रीज पर कदम रखा जिसके बाद अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 176 गेंदों में 118 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से पाकिस्तान जीत के बहुत ही करीब पहुंच गया था। आखिर में पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट पर 304 रन बनाकर मैच बचा लिया। सरफराज अहमद ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को हार का सामना नहीं करने दिया।
पूर्व कप्तान ने मौजूदा कप्तान बाबर आजम और साथी खिलाड़ियों को किया शुक्रिया अदा
इस शानदार योगदान के बाद सरफराज अहमद ने कप्तान बाबर आजम और साथी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने मैच के बाद कहा,
मैं चार साल तक टीम का हिस्सा था और यहां मौके नहीं मिलने के बावजूद मैं कहीं और अच्छा खेलना जारी रख रहा था। अल्लाह से मौका चाहता था और मिल गया। मैं पहले टेस्ट में बहुत तनाव में था, लेकिन साथियों और कप्तान ने मुझे आत्मविश्वास दिया।