"मेरी आंखों में आंसू"- सरफराज खान की धमाकेदार सेंचुरी; फैंस की प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब 

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया

Fans reactions Sarfaraz Khan First International Century: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगा दिया है। बेंगलुरू में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सरफराज खान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच के चौथे दिन 110 गेंद में अपना शतक पूरा किया।

Ad

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे 26 वर्षीय सरफराज खान ने दूसरी पारी में जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। मैच के तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 70 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे सरफराज ने चौथे दिन आते ही ताबड़तोड़ शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। उन्होंने देखते ही देखते ही सिर्फ 110 गेंद में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया।

सरफराज खान के शतक पर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन

इस युवा बल्लेबाज के टेस्ट करियर के पहले शतक के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। तो साथ ही उनकी पारी की तारीफ कर रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कि सरफराज खान के शतक को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किस तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

Ad

(सरफराज खान का शतक, मेरी आंखों में आंसू आ गए।)

Ad
Ad

(भारत को एशिया में हमेशा से ही सरफराज खान को चुनना चाहिए)

Ad
Ad

(कठिन परिश्रम का फल मिल रहा है)

Ad

(कठिन परिस्थितियों में सरफराज खान ने शानदार पारी खेलकर चमकाया अपना पहला टेस्ट शतक!)

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सरफराज खान ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। इसके बाद से इस युवा बल्लेबाज को जब भी मौका मिला है, उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। वो अब तक अपने टेस्ट करियर की सिर्फ 7 पारी में ही 3 अर्शशतक और 1 शतक लगा चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी में सबसे खास बात ये है कि वो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। बेंगलुरु में इस धाकड़ खिलाड़ी को शुभमन गिल के बाहर होने के कारण मौका मिला है और इस मौके का सरफराज ने दूसरी पारी में शतक लगाकर जबरदस्त तरीके से फायदा उठाया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications