बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! धाकड़ बल्लेबाज को लगी चोट

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

Sarfaraz Khan Injury, BGT: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। रोहित शर्मा की सेना ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने के लिए पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी है और दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान को कोहनी में चोट लग गई। गुरुवार को WACA में नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए सरफराज के साथ ये घटना घटी।

Ad

सरफराज खान को कोहनी में लगी चोट

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सरफराज चोट लगने के बाद दर्द से कराहते हुए नजर आए। वह अपनी दाहिनी कोहनी को पकड़कर नेट से बाहर निकल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी चोट गंभीर नहीं लग रही है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट में बताया गया कि सरफराज नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए ऐसे लग रहे थे, जैसे कि वो पहली बार उपमहाद्वीप के बाहर खेल रहे हों। सरफराज शॉर्ट गेंदों को रोकते हुए नजर आए और ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंदों को मार रहे थे, जो कि विकेटों पर जाकर लग रही थीं।

आप भी देखें वीडियो:

Ad

दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज को पर्थ टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है। पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल को एक नया ओपनिंग पार्टनर मिल सकता है। केएल राहुल ओपनर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं, लेकिन उनका फॉर्म काफी खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। अभिमन्यु ईश्वरन के तौर पर टीम में एक विकल्प और मौजूद है।

सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में 150 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने अब तक खेले 6 टेस्ट मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। सरफराज खान को विदेशी धरती पर खुद को साबित करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता। फैंस और टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी सारी उम्मीदें हैं। अब देखने वाली बात होगी कि सीरीज में उन्हें कितने मैच खेलने को मिलते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications