सरफराज खान को पहली नजर में हुआ था प्यार, फिर रचाई शादी; बड़ी दिलचस्प है लव स्टोरी 

Sneha
Sarfaraz Khan Romana Zahoor Love Story
सरफराज खान और रोमाना जहूर (Photo Credit - Instagram/sarfarazkhan97)

Sarfaraz Khan Love Story: भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में एक अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। सरफराज के लिए ये साल अभी तक काफी यादगार रहा है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में मौका मिला था। इन दौरान उनकी पत्नी की भी काफी चर्चा हुई थी, जो उनके डेब्यू के वक्त मैदान पर मौजूद थीं। सरफराज की पत्नी का नाम रोमाना जहूर है। रोमाना का कश्मीर से गहरा नाता है।

Ad

कौन हैं सरफराज खान की पत्नी?

क्रिकेटर सरफराज खान की पत्नी रोमाना जहूर शोपियां जिले की रहने वाली हैं। कई रिपोर्ट के मुताबिक रोमाना जहूर सरफराज कजिन सिस्टर की दोस्त हैं। सरफराज खान और रोमाना जहूर की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। बताया जाता है कि एक बार क्रिकेट मैच के दौरान सरफराज की मुलाकात रोमाना से हुई थी और क्रिकेटर ने पहली ही मुलाकात में ही रोमाना को पसंद कर लिया था। उन्होंने अपनी कजिन के सामने रोमाना से शादी करने की बात कही। इसके बाद सरफराज के परिवार ने रोमाना के परिवार से बात की और इनका रिश्ता मंजूर हो गया।

Ad

सरफराज खान और रोमाना जहूर की शादी 6 अगस्त 2023 को हुई थी, दोनों ने कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में निकाह किया था। इनकी शादी की तस्वीरें भी उस वक्त वायरल हुईं थीं, जिस पर सूर्यकुमार यादव समेत और अन्य साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी थी।

टीम इंडिया में बनाई अपनी जगह

सरफराज खान ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 50 की औसत से 200 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वह कुल 48 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से 68.53 की औसत से 4112 रन बनाए हैं। लिस्ट ए में भी उनके नाम 629 रन दर्ज हैं। वह आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं। बता दें, टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है। सरफराज इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications