सरफराज खान ने बल्ले से मचाई तबाही, अब शेयर किया खास पोस्ट; गंभीर और रोहित पर साधा निशाना?

Photo Credit: X@mufaddl_parody and Sarfaraz Khan Instagram
Photo Credit: X@mufaddl_parody and Sarfaraz Khan Instagram

Irani Cup 2024: ईरानी कप 2024 में इस बार मुंबई और रेस्ट इंडिया ऑफ का आमना-सामना हो रहा है, जिसमें दोनों टीमें अब तक एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर रही हैं। दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान अपनी घरेलू टीम मुंबई का प्रतिनिध्त्व कर रहे हैं और इस दौरान उनका जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। सरफराज ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 222 रन बनाए। वहीं, इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने रहस्मयी कैप्शन लिखा है।

सरफराज खान ने रोहित और गंभीर पर साधा निशाना?

गौरतलब हो कि सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में स्क्वाड में जगह मिली थी। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन के बाद, सरफराज खान को ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से रिलीज भी कर दिया गया था।

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को केएल राहुल की गैरमौजूदगी में खेलने का मौका मिला था, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया था और वो अपनी छाप छोड़ने में भी सफल रहे थे। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के जरिए फिर से भारत की टेस्ट टीम में वापसी की और इस वजह से सरफराज की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन पाई। टीम की प्लेइंग 11 में नहीं चुने जाने से शायद सरफराज खान को काफी निराशा हुई थी।

गुरुवार को दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। ये तस्वीरें ईरानी कप में दोहरा शतक बनाने के बाद की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

जब तक जिंदगी है, संघर्ष है। लड़ते रहना मेरा काम है, 222*

फैंस सरफराज के इस कैप्शन को रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से जोड़ रहे हैं। उनका मानना है कि सरफराज ने बल्ले से टीम मैनेजमेंट को जवाब दिया है। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि क्या सरफराज खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिलती है या फिर उनका पत्ता कट जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications