Hindi Cricket News - ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी के लिए अभी भी तैयार स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड क्रिकेट
स्कॉटलैंड क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम जून 2020 में स्कॉटलैंड का दौरा करने वाली है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैचों का होना लगभग असंभव है। हालाँकि स्कॉटलैंड की टीम बिना दर्शकों के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मेजबानी करने के लिए तैयार है, लेकिन अंतिम फैसला लेने से पहले उन्हें सरकार के दिशा निर्देश का इंतज़ार है।

न्यूजीलैंड की टीम एक वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने स्कॉटलैंड के दौरे पर जाने वाली है। टी20 अंतरराष्ट्रीय 10 जून और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय 12 जून को एडिनबर्ग में खेला जाने वाला है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 29 जून को एडिनबर्ग में ही एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने जाने वाली है।

यह भी पढ़ें - वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट

क्रिकेट स्कॉटलैंड के सीईओ गस मैके ने ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए कहा कि हम हर तरह के प्लान पर विचार कर रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड्स के दौर पर नहीं जाने वाली है और स्कॉटलैंड दौरे को लेकर उनके बोर्ड की तरफ से अभी कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है। फ्यूचर टूर प्रोग्राम बुरी तरह प्रभावित होने वाला है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी जुलाई की शुरुआत तक किसी भी क्रिकेट आयोजन पर रोक लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के दौरे से पहले स्कॉटलैंड जाने वाली है, लेकिन अब इंग्लैंड दौरा स्थगित होने के कारण स्कॉटलैंड दौरा भी असमंजस में है। न्यूजीलैंड की टीम भी नीदरलैंड्स के दौरे से पहले स्कॉटलैंड जाने वाली थी, जो पहले ही स्थगित हो चुका है।

स्कॉटलैंड का घरेलू क्रिकेट फ़िलहाल के लिए स्थगित है। इसको लेकर अगला फैसला यूके सरकार के लॉकडाउन के फैसले पर निर्भर है। इसके अलावा यूरो टी20 स्लैम को लेकर भी चर्चा होगी, जिसकी शुरुआत इसी साल होने वाली थी, लेकिन अब कोरोनावायरस के कारण इसके आयोजन पर भी संदेह है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़