4 Pacer took hat-trick in WTC: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा कदम उठाया और अपने प्रमुख स्पिनर नाथन लायन को ड्रॉप कर तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को शामिल किया। कंगारू टीम का यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ और मैच के तीसरे दिन बोलैंड ने इतिहास रच दिया। 36 वर्षीय गेंदबाज ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में कहर बरपाया और लगातार तीन गेंदों में विकेट झटकते हुए हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया।
इस तरह स्कॉट बोलैंड अब उन गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में हैट्रिक हासिल की। वहीं डब्ल्यूटीसी में हैट्रिक लेने वाले बोलैंड छठे गेंदबाज बन गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सिर्फ 6 गेंदबाजों ने ऐसा किया है, जिसमें से दो स्पिनर हैं। इस आर्टिकल में हम उन चारों ही तेज गेंदबाज का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने WTC में हैट्रिक ली है।
4. जसप्रीत बुमराह
भारत के जसप्रीत बुमराह पहले ऐसे तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हैट्रिक अपने नाम की। बुमराह ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के दौरे पर किंग्स्टन में खेले गए मैच में ऐसा किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान अपने एक ही ओवर में लगातार तीन गेंदों पर डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स और रोस्टन चेस को आउट किया था।
3. नसीम शाह
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह भी डब्ल्यूटीसी में हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं। नसीम ने 2020 में बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे पर खेले गए पहले टेस्ट में इस कारनामे को अंजाम दिया था। रावलपिंडी में हुए टेस्ट मैच में नसीम ने नजमुल होसैन शान्तो, तैजुल इस्लाम और महमूदुल्लाह को अपना शिकार बनाया था
2. गस एटकिंसन
इंग्लिश पेसर गस एटकिंसन ने साल 2024 के आखिरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में हुए टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी। एटकिंसन ने इस दौरान नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउदी को आउट किया था। इस तरह एटकिंसन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान आखिरी के तीन विकेट लगातार गेंदों पर झटक हैट्रिक पूरी की थी।
1. स्कॉट बोलैंड
अपने 100वें टेस्ट में मिचेल स्टार्क कहर बरपा रहे थे लेकिन इस बीच स्कॉट बोलैंड ने अपने साथी के माइलस्टोन में हैट्रिक ले ली। बोलैंड ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान जस्टिन ग्रीव्स, शमार जोसेफ और जोमेल वार्रिकन को चलता किया। इस तरह बोलैंड पिंक बॉल से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।