भारतीय टीम (India Cricket team) के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल ही में इस बात पर जोर दिया था कि जब कोई पुरुष या महिला बल्लेबाज स्विच हिट खेलने जाए और गेंद अगर पैड पर लग जाए तो एलबीडब्ल्यू आउट दे देना चाहिए। वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के पूर्व स्टार ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने इस शॉट पर पूरी तरह प्रतिबंध की मांग की है।
मौजूदा नियमों के मुताबिक एक बल्लेबाज को तब एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया जाता, अगर गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई हो, फिर भले ही गेंद लाइन में पैड पर जाकर लगी हो।
स्कॉट स्टायरिस ने अश्विन की बात से सहमति जताई, लेकिन उन्होंने भारतीय स्पिनर के सुझाव पर असहमति जताई। स्टायरिस ने कहा कि एलबीडब्ल्यू के साथ कुछ भी गलत नहीं है।
स्कॉट स्टायरिस ने स्पोर्ट्स 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं उसकी आधी बात से सहमत हूं। अश्विन ने जो बातें बताई, उसमें से कई चीजें मुझे पसंद आई। मैं उनके सभी सुझावों से पूरी तरह असहमत हूं। मेरा असल में मानना है कि भले ही स्विच हिट देखने में मजा आता है, लेकिन स्विच हिट पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा देना चाहिए। कप्तान और गेंदबाजों के लिए नियम है कि फील्डर कहां लगाने हैं। प्वाइंट के पीछे कितने फील्डर, लेग साइड में कितने फील्डर और इस तरह की चीजें।'
स्टायरिस ने आगे कहा, 'तो मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाज को अपने हाथ बदलकर शॉट खेलने की अनुमति देनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि उसे अपने पैरों के मूवमेंट में बदलाव करना चाहिए। अगर आप चाहते हैं तो आप रिवर्स स्वीप खेल सकते हैं या रिवर्स हिट लगा सकते हैं, लेकिन मुझे यह पसंद नहीं।।'
पूर्व कीवी ऑलराउंडर ने साथ ही कहा, 'हाथों के परिवर्तन की बात करें तो केविन पीटरसन पूरी तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में बदल जाते हैं। अगर आप स्विच हिट खींच ले, लेकिन रिवर्स स्वीप या रिवर्स हिट की अनुमति दें तो मुझे लगता है कि अश्विन जिस एलबीडब्ल्यू कानून के बारे में बात कर रहे थे, उसके बारे में चिंता करने की जरूरत है। इससे गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।'