ऋषभ पन्त को ऊपर भेजने का फैसला मास्टर स्ट्रोक था- रिकी पोंटिंग

Australia v England - Second Test: Day 1
Australia v England - Second Test: Day 1

ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को सिडनी टेस्ट मैच के पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेज दिया गया था और यह फैसला सही साबित हुआ। जब ऋषभ पन्त खेल रहे थे उस समय भारतीय टीम (Indian Team) मैच जीतने की तरफ बढ़ रही थी। हालांकि उनके आउट होने के बाद मैच ड्रॉ की तरफ चला गया। ऋषभ पन्त को उपर भेजने के फैसले को लेकर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का बयान आया है।

रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऋषभ को ऊपर भेजने के लिए बहुत अच्छी प्रोएक्टिव कप्तानी या कोचिंग थी। भारत को जीतने के मौके के साथ रहने के लिए ऐसा करने की जरूरत थी। पोंटिंग ने यह भी कहा कि टिम पेन ने दो मौकों पर पन्त का कैच छोड़ दिया इसलिए उनके साथ थोड़ा भाग्य भी था। उन्होंने कहा कि सिर्फ धमाका ही नहीं बल्कि उनमें कौशल भी है। वह प्रोपर टेस्ट मैच बल्लेबाज हैं जैसा कि कुछ कमेंटेटर भी कह रहे थे।

ऋषभ पन्त ने नाथन लायन को बनाया था निशाना

गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट मैच के अंतिम दिन बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पन्त ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन को सेट होने का मौका नहीं दिया। कदमों का इस्तेमाल करते हुए पन्त ने उनकी गेंदों को हवाई रास्ते से सीमा रेखा के पार भेजा। एक समय लग रहा था कि पन्त क्रीज पर रहेंगे तो भारत की टीम मैच जीत लेगी लेकिन बाद में उनके आउट होने के बाद स्थिति बदल गई और मैच ड्रॉ हो गया।

Australia v India: 3rd Test: Day 5
Australia v India: 3rd Test: Day 5

पन्त के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मैच में जीत हासिल करने का मौका मिला था लेकिन आर अश्विन और हनुमा विहारी ने क्रीज पर खड़े होकर डिफेंसिव क्रिकेट खेलते हुए कोई विकेट नहीं गिरने दिया और मैच ड्रॉ हो गया।

दोनों देशों के बीच चार टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है और अंतिम मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा जो निर्णायक होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now