ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के कई अहम खिलाड़ी एशेज सीरीज (Ashes) से पहले काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहते हैं। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ससेक्स के साथ पहले ही करार कर लिया है और वो तीन मुकाबले खेलेंगे। इसके अलावा और भी कई प्लेयर हैं जो काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते हैं ताकि एशेज सीरीज के लिए अपनी लय हासिल कर सकें।
एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से होगा और इस बार ये सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। इसी वजह से जब स्टीव स्मिथ ने काउंटी में खेलने का फैसला किया तो इंग्लैंड की तरफ से काफी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। काउंटी में खेलकर स्मिथ वहां की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल सकते हैं और एशेज में ये चीजें उनके काम आ सकती हैं। ससेक्स द्वारा साइन किये जाने पर, स्मिथ ने कहा,
मैं मई में कुछ मैचों के लिए ससेक्स से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि सफल सत्र में योगदान दूंगा। मैं विशेष रूप से टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं उन्हें कुछ मार्गदर्शन प्रदान कर सकता हूं।
स्मिथ के अलावा और भी कई प्लेयर काउंटी में खेलना चाहते हैं
वहीं द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टीव स्मिथ के अलावा मिचेल स्टार्क और लॉन्स मॉरिस जैसे खिलाड़ियों को भी काउंटी टीमों ने एप्रोच किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद मिचेल स्टार्क के पास थोड़ा समय रहेगा क्योंकि उन्होंने आईपीएल में खेलने का फैसला नहीं किया है। वहीं उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड और मैट रेनशॉ भी इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इन तीनों के पास काफी एक्सपीरियंस हो गया है क्योंकि ये काउंटी में अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं। मार्नस लैबुशेन और माइकल नेसर पहले ही ग्लेमोर्गन टीम के साथ करार कर चुके हैं। वहीं मार्कस हैरिस भी ग्लूस्टरशायर के लिए मुकाबले खेलेंगे।