शादाब खान ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड, T20 World Cup फाइनल में हासिल की खास उपलब्धि 

New Zealand v Pakistan - ICC Men
शादाब खान ने फाइनल मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के लेग स्पिनर शादाब खान (Shadab Khan) ने टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) फाइनल में इंग्‍लैंड (England Cricket team) के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। शादाब खान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्‍तान की तरफ से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

शादाब ने हैरी ब्रूक को आउट करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। शादाब के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह 98वां शिकार है। उन्‍होंने पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 97 विकेट लिए थे।

शादाब खान ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 84वें मैच में 98वां विकेट लिया। लेग स्पिनर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया।

बता दें कि पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल टी20 इंटरनेशनल करियर में पाकिस्‍तान की तरफ से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। गुल ने 85 टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल के भी 85 विकेट हैं। तेज गेंदबाज हारिस रउफ 72 विकेट के साथ टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं।

हालांकि, पाकिस्‍तान को फाइनल मुकाबले में 5 विकेट की शिकस्‍त मिली और उसे रनर्स-अप बनकर संतुष्‍ट होना पड़ा। पाकिस्‍तान ने फाइनल मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

इंग्‍लैंड की जीत में सैम करन (12/3) और बेन स्‍टोक्‍स (52*) ने अहम भूमिका निभाई। स्‍टोक्‍स ने एक छोर संभाले रखा और इंग्‍लैंड को दूसरी बार खिताब दिलाने में मदद की। इंग्‍लैंड ने इससे पहले 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्‍तानी में टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता था। सैम करन को टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 का प्‍लेयर ऑफ द मैच और प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Quick Links