पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शारजाह में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को छह विकेटों से हरा दिया। अपनी टीम को मिली हार को लेकर इस सीरीज में कप्तानी कर रहे शादाब खान (Shadab Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम ज्यादा बहाना नहीं बना सकते हैं लेकिन हमारी टीम में युवा प्लेयर ज्यादा थे और ऐसी चीजें हो सकती हैं।
शारजाह में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 92/9 का स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 98/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। ओपनर मोहम्मद हारिस 6 रन बनाकर चलते बने। अब्दुल्लाह शफ़ीक़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस सीरीज में बाबर आजम, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज बल्लेबाज नहीं खेल रहे हैं और इसका असर पहले ही टी20 मुकाबले में देखने को मिला।
हमारा फोकस अब अगले मैच पर है - शादाब खान
पाकिस्तान की युवा टीम अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनरों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। मुकाबले के बाद पाकिस्तानी कप्तान शादाब खान ने कहा,
मेरे हिसाब से हमारा गेम प्लान सही था लेकिन ऐसी चीजें कई बार हो जाती हैं क्योंकि हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं। हालांकि एक प्रोफेशनल के तौर पर हम ज्यादा बहाना नहीं बना सकते हैं। ये पूरी तरह से एक अलग तरह का गेम है। गेंदबाजी में हमारे लिए कई सारे पॉजिटिव रहे। एहसानुल्लाह और जमान खान की गेंदबाजी अच्छी रही। दोनों ही खिलाड़ी अपना डेब्यू कर रहे थे और दबाव में थे। अगले मैच में हम अपना 100 प्रतिशत देंगे।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान इस सीरीज में अपनी पूरी क्षमता के साथ खेल रही है, जबकि पाकिस्तान के कई मेन प्लेयर मौजूद नहीं हैं।