अफगानिस्तान को तीसरे टी20 मुकाबले में एक बड़े मार्जिन से हराने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ये सीरीज पहले ही हार चुकी थी और इसी वजह से वो इस आखिरी मुकाबले में टीम के मान-सम्मान के लिए खेल रहे थे। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि इस सीरीज का मकसद ये था कि यंगस्टर्स को टेस्ट करना था और उम्मीद है इससे उन्हें काफी एक्सपीरियंस मिला होगा।
शारजाह में खेली गयी तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 182/7 का स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तान की टीम 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। अंतिम मुकाबले में हार के बावजूद अफगानिस्तान ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
हम इस सीरीज में यंगस्टर्स को परखना चाहते थे - शादाब खान
शादाब खान ने मुकाबले के बाद अपनी टीम को मिली जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
हम एक हाई नोट पर फिनिश करना चाहते थे और हमने वो काम किया। हमें कंडीशंस को एडाप्ट करना था और बल्लेबाज इस मैच में वो चीज करने में कामयाब रहे। हमें पाकिस्तान के मान-सम्मान के लिए खेलने की जरूरत थी और हमने वैसा ही किया। इस सीरीज का असली मकसद यंगस्टर्स को चांस देना था और उम्मीद है कि इन मुकाबलों से उन्हें कॉन्फिडेंस मिलेगा और लंबे समय के लिए उन्हें काफी मदद मिलेगी।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में शादाब खान ने एक बड़ा कीर्तिमान भी बनाया और वह पाकिस्तान की तरफ से पुरुष टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उनके नाम 87 मैचों में 21.35 की औसत से 101 विकेट हो गए हैं और वह अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।