टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान करते हुए कहा था कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों से विराट कोहली (Virat Kohli) निपट लेंगे। उनके इस बयान को लेकर पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बोलने से कुछ नहीं होता है, मैदान में करके दिखाना होता है।
बीसीसीआई के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। इस दौरान उनसे पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के बारे में सवाल पूछा गया था। अगरकर से पूछा गया कि पाकिस्तानी गेंदबाज इतने बेहतरीन फॉर्म में हैं, तो उसका सामना किस तरह से किया जाएगा। इस पर अजित अगरकर ने कहा था कि पाकिस्तानी फास्ट बॉलर्स को विराट कोहली देख लेंगे।
मैच के दौरान पता चलेगा कि कौन बेहतर खेलता है - शादाब खान
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान से जब अजित अगरकर के इस बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
देखिए ये डिपेंड करता है कि उस दिन कौन अच्छा खेलता है। मैं या कोई और या उनकी तरफ से कोई ऐसा बोल दे, तो बोलने से कुछ नहीं होता है। इससे कुछ चेंज नहीं होता है। जब मैच होगा और मैच में जो चीजें नजर आएंगी वही असल चीज होगी।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच जब पिछली बार मैच हुआ था तो उसमें विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन कर इंडियन टीम को जीत दिलाई थी। पाकिस्तानी पेस अटैक के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फंस चुके थे लेकिन विराट कोहली ने अकेले दम पर इंडियन टीम को जीत दिला दी थी। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाजों के खिलाफ कोहली ने काफी रन बनाए थे। इसी वजह से उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें लगाी जा रही हैं।