Photo Credit - ICCबांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 62 रन पर ऑल आउट होने के बाद उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया की तुलना शेफाली वर्मा (Shafali Verma) से की गई जिन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट में जबरदस्त पारी खेली।एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 62 रन पर सिमट गई तो वहीं दूसरी तरफ शेफाली वर्मा ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फोनिक्स की तरफ से खेलते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 42 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 76 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।पूर्व क्रिकेटर इसाबेले वेस्टबरी ने शेफाली वर्मा की तुलना ऑस्ट्रेलिया से कर उनका मजाक उड़ाया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा "शेफाली वर्मा ने आज अकेले ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम से ज्यादा रन बना दिए। मुझे लगता है कि आप सब इस बात से सहमत होंगे कि ये एक बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन है।"Shafali Verma scored more runs than Australia's chaps combined today and I think you'll agree that this is a terrific outcome. #TheHundred #BANvAUS— Isabelle Westbury (@izzywestbury) August 9, 2021ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश ने टी20 सीरीज में 4-1 से हरायाआपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 62 रन बनाकर आउट हो गई जो उनका सबसे कम स्कोर है। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 122 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 14वें ओवर में 62 रन पर सिमट गई।बांग्लादेश की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम, लिटन दास और तमीम इकबाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं थे। इसके बावजूद टीम ने जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की और इतिहास रच दिया। टी20 वर्ल्ड कप के हिसाब से देखा जाए तो इस सीरीज से बांग्लादेश का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ेगा।वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने भी उन्हें हराया था। हालांकि कंगारू टीम में उनके कई मेन प्लेयर मौजूद नहीं थे। डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ी नहीं थे लेकिन इस तरह से टीम की हार को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं।