विराट कोहली का 'झूमे जो पठान' गाने पर डांस देखकर फिदा हुए शाहरूख खान, लिखी बड़ी बात

वायरल वीडियो में विराट कोहली (बाएं) और शाहरूख खान (दाएं)
विराट कोहली वीडियो में डांस करते नजर आ रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था जिसमें दोनों खिलाड़ी शाहरूख खान की फिल्म पठान के गाने "झूमे जो पठान" के स्टेप करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो को लेकर अब खुद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी रिएक्ट किया है।

Ad

दरअसल, मैच के दौरान जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली अपने साथी खिलड़ियों के साथ मैदान पर खड़े हुए हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का 'झूमे जो पठान' गाना भी बज रहा है और विराट कोहली इसपर डांस कर रहे हैं। उनके स्टेप शाहरुख खान के स्टेप जैसे ही दिख रहे हैं।

इस वीडियो के एक फैन ने साझा किया और शाहरुख़ से पठान डांस के लिए कुछ शब्द कहने को कहा।

Ad

इस वीडियो को देखकर शाहरुख खान भी खुद को विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने फैन के ट्वीट को क्वोट करते हुए विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इन दोनों खिलाड़ियों से सीखना पड़ेगा। शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा,

वे इसे मुझसे बेहतर कर रहे हैं! इसे विराट और जडेजा से सीखना होगा!

बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी और 132 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन वो केवल 177 रन ही बना पाए थे। पहली पारी में भारत ने 400 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया बिल्कुल ही लड़खड़ा गई और केवल 91 रन ही बनाई पाई। इस तरह भारत ने इस मैच को 132 रनों से जीत लिया था। इस सीरीज का दूसरा मैच अब 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications