Abram bowling video : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने आसानी से जीत हासिल की। वहीं मैच का एक बेहतरीन वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में केकेआर के मालिक शाहरुख खान के बेटे अबराम दिग्गज बल्लेबाज रिंकू सिंह को गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान केकेआर के हर मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान में पहुंचते हैं। इस सीजन वो लगभग सभी मैचों के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहे। केकेआर और दिल्ली के बीच मैच के दौरान भी शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ स्टेडियम में मौजूद थे।
अबराम खान ने रिंकू सिंह को की गेंदबाजी
इस दौरान अबराम खान ने केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को गेंदबाजी भी की। इसका एक बेहतरीन वीडियो सामने आया है। आप भी देखिए ये वीडियो।
आईपीएल 2024 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने बेहद आसानी के साथ दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 16.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन फिल साल्ट ने बनाए। इस हार की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। वहीं केकेआर की स्थिति काफी मजबूत हो गई है।
टार्गेट का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए फिल साल्ट ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मुकाबला एकदम आसान कर दिया। केकेआर की टीम सिर्फ 154 रनों के टार्गेट का ही पीछा कर रही थी लेकिन फिल साल्ट तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 33 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। पावरप्ले में ही केकेआर ने 80 के करीब रन बना दिए और यहीं से मुकाबला एकतरफा हो गया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने इसके बाद 23 गेंद पर 33 और वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।