इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की काफी आलोचना हो रही है। उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बाबर आजम का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम पाकिस्तान की जान और पहचान हैं और इसी वजह से हमें उन्हें और टीम को सपोर्ट करना चाहिए।
पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने रावलपिंडी, मुल्तान और कराची तीनों ही टेस्ट मैचों में बेहतरीन तरीके से जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम की। इंग्लैंड ने सीरीज 3-0 से जीती और पाकिस्तान को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी।
बाबर आजम को मिला शाहीन अफरीदी का साथ
बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम लगातार चार टेस्ट मैच अपने घर में हार चुकी है और अब टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से भी लगभग बाहर हो गई है। यही वजह है कि बाबर आजम को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने की भी मांग हो रही है। उनकी काफी आलोचना इस वक्त हो रही है लेकिन शाहीन अफरीदी का साथ उन्हें मिला है। अफरीदी ने ट्वीट करके बाबर आजम को अपना सपोर्ट दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
बाबर आजम हमारी और पाकिस्तान की शान, जान और पहचान है। वो हमारा कप्तान है और रहेगा। कुछ और सोचना भी मना है। इस टीम को सपोर्ट कीजिए। यही टीम हमें जिताएगी भी। कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।
आपको बता दें कि बाबर आजम का रिकॉर्ड टेस्ट मैचों में काफी खराब रहा है। उनकी कप्तानी में टीम 16 में से 6 मैच हार चुकी है। इसमें से पांच हार तो उन्हें इसी साल मिली है।