शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह; एक भी भारतीय नहीं है शामिल 

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's ODI Series: Game 3 - Source: Getty

Shaheen Afridi takes100 wickets in all three formats of international cricket: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई पाकिस्तान की शुरुआत भले ही मन मुताबिक ना हुई हो लेकिन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के लिए डरबन में खेला गया तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जरूर खास बन गया। सीरीज के पहले मैच में ही शाहीन ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिया, जो उनके देश से अभी तक किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया था और वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे पहले सिर्फ तीन ही खिलाड़ी ऐसा कर पाए थे। इसी वजह से शाहीन अब उन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने खास कारनामे को अंजाम दिया है।

शाहीन अफरीदी का बड़ा कारनामा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शाहीन अफरीदी ने चिरपरिचित अंदाज में शुरुआत की और अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया। इसके बाद, उन्होंने 2 और सफलताएं हासिल की। इस तरह उन्होंने मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके। अफरीदी का तीसरा शिकार नकाबायोमज़ी पीटर बने, जो टी20 इंटरनेशनल में उनका 100वां विकेट बने। इस आंकड़े को हासिल करते ही शाहीन चौथे ऐसे गेंदबाज बन गए, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में 100 विकेट लेने का कारनामा किया हो। शाहीन से पहले अभी तक न्यूजीलैंड के टिम साउदी, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने ही सिर्फ ऐसा किया था लेकिन अब इन दिग्गजों के इस युवा पाकिस्तानी गेंदबाज का नाम भी जुड़ गया है।

अब तक शानदार रहा है शाहीन अफरीदी का करियर

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने साल 2018 में अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने बेहद कम समय में ही तीनों ही फॉर्मेट में अपनी खास जगह बना ली। वह पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में तेज गेंदबाजी आक्रमण के लीडर माने जाते हैं। उनके अब तक के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 31 टेस्ट मैचों में 116 विकेट झटके हैं। वहीं 56 वनडे मैचों में उनके नाम 112 विकेट दर्ज हैं, जबकि 74 टी20 इंटरनेशनल में शाहीन ने 100 विकेट झटके हैं। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका टूर पर शाहीन सिर्फ व्हाइट बॉल के मैच खेलेंगे, क्योंकि उन्हें वर्कलोड के तहत टेस्ट मैचों से आराम दिया गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications