पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बत्ती हुई गुल, बाबर आजम हुए फ्लॉप; मोहम्मद रिजवान ने भी डुबोई लुटिया 

Pakistan v South Africa - ICC Men
Pakistan v South Africa - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

South Africa vs Pakistan 1st T20I: पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उसे तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। इस दौरे की शुरुआत मंगलवार (10 दिसंबर) से तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ हुई। हालांकि, पाकिस्तान के लिए दौरे की शुरुआत खास नहीं रही, क्योंकि उसे डरबन में खेले गए पहले ही टी20 में 11 रन से हार झेलनी पड़ी। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 183/9 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेलकर 172/8 का ही स्कोर बना पाई। दक्षिण अफ्रीका के जॉर्ज लिंडे को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

डेविड मिलर और जॉर्ज लिंडे ने उड़ाई पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में रासी वैन डर डुसेन खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इसके बाद, अगले ओवर में मैथ्यू ब्रीटजके (8) भी चलते बने। रीजा हेंड्रिक्स ने भी 8 रन बनाए और वह चौथे ओवर में 28 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। एक छोर से गिरते विकेटों के बीच अनुभवी डेविड मिलर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर आक्रमण करना जारी रखा।

इस बीच कप्तान हेनरिक क्लासेन 12 और डोनोवान फरेरा 7 रन बनाकर चलते बने। मिलर ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 11वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने भी 100 रन पूरे किए। मिलर का विकेट 14वें ओवर में गिरा लेकिन उन्होंने आउट होने से पहले 40 गेंदों में चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। उनके बाद जॉर्ज लिंडे ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और 24 गेंदों में 48 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका स्कोर को 180 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने तीन-तीन विकेट झटके।

मोहम्मद रिजवान ने की बेहद धीमी बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की भी शुरुआत खराब रही और बाबर आजम तीसरे ओवर में खाता खोले बिना ही आउट हो गए। सैम अयूब ने 15 गेंदों में 31 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उस्मान खान ने 8 गेंदों में 9 रन बनाए, वहीं तैयब ताहिर ने 18 गेंदों में 18 रन की पारी खेली। लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन एक छोर से कप्तान मोहम्मद रिजवान मोर्चा संभाले हुए थे। हालांकि, रिजवान भी ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाए, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। रिजवान ने 119.35 के स्ट्राइक रेट से 62 गेंदों में 74 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए जॉर्ज लिंडे ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications