शाहीन अफरीदी की हुई पाकिस्तान टीम से छुट्टी! कोच गैरी कर्स्टन की शिकायत के बाद लिया गया कड़ा एक्शन

शाहीन अफरीदी के खिलाफ लिया जा सकता है एक्शन
शाहीन अफरीदी के खिलाफ लिया जा सकता है एक्शन

PCB Takes Action Against Shaheen Afridi : पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। जिस शर्मनाक तरीके से टीम को टी20 वर्ल्ड कप में हार मिली थी, उसके बाद से वहां पर हर रोज कोई ना कोई नया हंगामा हो रहा है। ताजा मामला पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर है। खबर है कि कोच गैरी कर्स्टन की शिकायत के बाद शाहीन अफरीदी की पाकिस्तान टीम से छुट्टी हो सकती है। उन्हें आगामी बांग्लादेश टूर से बाहर किया जा सकता है।

दरअसल शाहीन अफरीदी के खिलाफ पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने शिकायत की थी। ऐसी खबरें आई थीं कि शाहीन अफरीदी टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ सही से पेश नहीं आते और कोचिंग स्टाफ के प्रति भी उनका रवैया ठीक नहीं है। इसी वजह से टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने इसकी शिकायत पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से की थी।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से किया जाएगा शाहीन अफरीदी को ड्रॉप!

मोहसिन नकवी इसी वजह से अफरीदी के खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकते हैं और उन्हें आगामी बांग्लादेश सीरीज से बाहर किया जा सकता है। उन्हें इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में सेलेक्ट नहीं किया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ भी शाहीन अफरीदी के अनबन की खबर सामने आई थी। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान टीम में दो ग्रुप चल रहे हैं। एक ग्रुप बाबर आजम का है और दूसरा ग्रुप शाहीन अफरीदी का है।

बाबर आजम ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद जब कप्तानी छोड़ी थी तो शाहीन अफरीदी को वनडे और टी20 का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया गया और एक बार फिर बाबर आजम की नियुक्ति कर दी गई। हालांकि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने एक बार फिर काफी खराब प्रदर्शन किया और टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही दौर से बाहर हो गए।

इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम में ग्रुपिंग समेत कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। टीम के दो सेलेक्टर्स वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को भी उनके पद से हटा दिया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications