कप्तानी से हटाए जाने के बाद पीसीबी के खास स्टेटमेंट से नाराज हुए शाहीन अफरीदी, उठाना चाहते थे ये बड़ा कदम

शाहीन अफरीदी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
शाहीन अफरीदी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने एक खास बयान को लेकर पीसीबी से नाराजगी जताई है। खबरों के मुताबिक बाबर आजम को कप्तान बनाने के बाद पीसीबी ने एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें शाहीन अफरीदी का भी एक बयान उन्होंने शामिल किया कि अफरीदी इस फैसले से खुश हैं। हालांकि खबरों के मुताबिक शाहीन अफरीदी पीसीबी के इस तरह से बयान जारी करने की वजह से नाराज हो गए हैं।

दरअसल शाहीन शाह अफरीदी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने शाहीन अफरीदी के स्टेटमेंट का जिक्र किया। पीसीबी के इस प्रेस रिलीज के मुताबिक शाहीन अफरीदी ने कहा,

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। कप्तान के तौर पर मेरी जो यादें रहीं, उसे मैं हमेशा याद करुंगा। एक टीम प्लेयर होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं अपने कप्तान बाबर आजम को सपोर्ट करुं। मैंने उनकी कप्तानी में खेला है और उनको लेकर मेरे मन में काफी इज्जत है। मैं मैदान के अंदर और मैदान के बाहर भी उनकी मदद करने की कोशिश करुंगा। हम सब एक हैं। हमारा एक ही उद्देश्य है कि पाकिस्तान दुनिया की बेस्ट टीम बने।

शाहीन अफरीदी ने पीसीबी की तरफ से जारी बयान पर जताई नाराजगी

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक शाहीन अफरीदी पीसीबी के इस स्टेटमेंट से खुश नहीं थे। खबरों के मुताबिक ये उनका अपना स्टेटमेंट नहीं था और इसी वजह से वो खुद एक बयान जारी करने वाले थे, जिसमें वो बताने वाले थे कि पीसीबी ने जो प्रेस रिलीज जारी किया है, उससे उनका कुछ भी लेना-देना नहीं है। हालांकि पीसीबी ने उनके साथ इमरजेंसी मीटिंग की और उनको ऐसा करने से रोका। खबरों के मुताबिक पीसीबी दूसरे राउंड की बातचीत भी शाहीन के साथ करेगी।

Quick Links