Shahin Afridi Makes Fun On Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत इन दिनों काफी खराब है। टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पूर्व कप्तान बाबर आजम का मजाक उड़ाया है। कहा जा रहा है कि शाहीन अफरीदी ने 'जिम्बू' कहकर बाबर आजम का मजाक उड़ाया है।
बाबर आजम को सच में शाहीन अफरीदी ने कहा 'जिम्बू'?
दरअसल बाबर आजम को फैंस 'जिम्बाब्वर' कहकर काफी ट्रोल करते हैं। फैंस का मानना है कि बाबर आजम केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ ही ज्यादा रन बनाते हैं और बाकी मैचों में वो फ्लॉप रहते हैं। अक्सर कई बार बाबर आजम को जिम्बाब्वर कहकर ट्रोल किया गया। इसी वजह से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुआ कि बाबर आजम को अब शाहीन शाह अफरीदी ने 'जिम्बू' कहकर उनका मजाक उड़ाया है। यह वीडियो पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान टेस्ट मैच का बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो को हटा दिया गया है और इससे यह साबित नहीं होता है कि शाहीन अफरीदी ने वास्तव में बाबर आजम को जिम्बू कहा है।
बाबर आजम का फ्लॉप परफॉर्मेंस लगातार जारी
बाबर आजम की अगर बात करें तो टेस्ट मैचों में वो बुरी तरह फ्लॉप हो रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई। वो दोनों ही पारियों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके। बाबर आजम के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आखिरी अर्धशतक साल 2022 में आया था। इसके बाद से वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में पचास का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं। बाबर ने टेस्ट में लास्ट सेंचुरी भी दिसंबर 2022 में ही जड़ी थी। यानी पिछले लगभग दो साल में बाबर इस फॉर्मेट में बुरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आए हैं
आपको बता दें कि मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी और 47 रन से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें पारी की अंतर से हार का सामना करना पड़ा।