Shaheen Shah Afridi Post About His New Born Baby: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की पत्नी ने 24 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था। शाहीन बेटे के जन्म के दौरान रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे थे और जिसकी वजह से वह अपने बेटे से नहीं मिल पाए थे। शाहीन के लिए टेस्ट मैच अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।यह पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में मिली पहली हार है। शाहीन ने सोमवार को अपने बेटे से मुलाकात की है। अपने बेटे को पहली बार देख वह काफी भावुक हो गए। बेटे से मिलने के बाद शाहीन मानों अपनी हार का दर्द दर्द भूल गए हों। वहीं शाहीन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है।शाहीन अफरीदी ने बेटे के साथ शेयर की तस्वीरशाहीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे के साथ तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह अपने बेटे का हाथ पकड़े हुए हैंं। वहीं उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा,24 तारीख को मेरी जिंदगी बदल गई थी। मैं बहुत खुश हुआ उस दिन, उस एक पल ने सब कुछ बदल दिया मेरा। मेरा दिल भर गया है और मेरा जीवन काफी बेहतर हो गया है। मै बहुत खुश हूं। 24/08/2024 मेरे लिए हमेशा खास रहेगा। इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है मेरे बेटे अलियार अफरीदी।" View this post on Instagram Instagram Postवहीं शाहीन ने अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए लिखा कि दर्द सहन करने के लिए मैं अपनी पत्नी का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। वह हमारे छोटे से परिवार का सपोर्ट सिस्टम है। हमें जो दुआएं और शुभकामनाएं मिल रही हैं मैं उनके लिए सभी का आभारी हूं। अपनी दुआओं में मेरे छोटे से परिवार का याद रखना।पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की बेटी से की थी शादीशाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अनसा से शादी की है। बता दें कि दोनों की शादी तीन फरवरी 2023 को हुई थी। अब उन्होंने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। वहीं शाहीन बेटे का जश्न क्रिकेट के मैदान में भी मनाते हुए नजर आए थे।