पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी बना पिता, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

Sneha
Pakistani cricketer shaheen shah afridi and ansha welcome first baby boy
शाहीन अफरीदी बने पिता (Photo Credit - Instagram/ishaheenafridi10)

Shaheen Shah Afridi and Ansha welcome First Baby: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और उनकी पत्नी अंशा की जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू हो गया है। शादी के 1 साल बाद कपल ने अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया। अफरीदी परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की। शाहीन और अंशा के घर बेटे का जन्म हुआ है। कपल ने अपने बच्चे का नाम अली यार रखा है। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद खान अफरीदी, जो शाहीन के ससुर हैं और पहली बार नाना बन गए हैं।

फरवरी 2023 में हुआ था निकाह

शाहीन ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से 3 फरवरी 2023 को कराची में निकाह किया था, जो पाकिस्तान समेत खेल जगत में काफी चर्चा में रहा था। वहीं, शाहीन आफरीदी और अंशा की सगाई शादी से दो साल पहले ही कर दी गई थी। लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण निकाह नहीं हो सका था। बता दें, शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य ही शामिल हो सके थे। ऐसे में दूसरी बार शादी समारोह वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले रखा गया था। इस बार पारिवारिक सदस्यों के अलावा बाहर के मेहमानों को भी न्योता दिया गया था. इसके अलावा शादी की एक ग्रैंड पार्टी भी दी गई थी।

पाकिस्तान के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी इस समय पाकिस्तान के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं। वह फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। ये सीरीज पाकिस्तान में ही खेली जा रही है। शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 30 टेस्ट, 53 वनडे और 70 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में वह 110 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं। वहीं, वनडे में उनके नाम 104 विकेट और टी20 में 96 विकेट दर्ज हैं। बता दें, उन्हें पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान भी बनाया गया था, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते वह एक सीरीज ही टीक सके थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now