पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शाहीन अफरीदी के मुताबिक इस हार को पचा पाना काफी मुश्किल था और सभी खिलाड़ी काफी निराश थे।
पाकिस्तान ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत शानदार अंदाज में की थी और पहले ही मुकाबले में भारत को हरा दिया था और इसकी वजह से टीम के हौंसले बुलंद थे। इसके बाद पाकिस्तानी टीम लगातार मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल तक पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले हर कोई पाकिस्तान को जीतने के लिए फेवरिट बता रहा था। हालांकि सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने तीन गेंद पर तीन छक्के लगाकर टीम को एक जबरदस्त जीत दिला दी। हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहीन शाह अफरीदी से सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार को लेकर सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो हार काफी मुश्किल थी।
किस्मत हमारे साथ नहीं थी - शाहीन अफरीदी
उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा "किस्मत हमारे साथ नहीं थी, हम यही कह सकते हैं। हमने अपना बेस्ट देने की कोशिश की थी। शादाब खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। फखर जमान ने अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन ओवरऑल टूर्नामेंट और पूरा साल पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा रहा। एक टीम के तौर पर इस साल भी हमें काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। टेस्ट मैचों के लिए, एशिया कप, वर्ल्ड कप और अन्य टूर्नामेंट्स के लिए हम तैयार हैं।"
आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जबरदस्त गेंदबाजी की थी लेकिन उनके ही खिलाफ मैथ्यू वेड ने तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी।