पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपनी ड्रीम हैट्रिक के लिए तीन भारतीय खिलाड़ियों का लिया नाम 

शाहीन अफरीदी ने अपने करियर के बेशकीमती विकेट के बारे में भी बताया
शाहीन अफरीदी ने अपने करियर के बेशकीमती विकेट के बारे में भी बताया

हैट्रिक लेने का सपना हर गेंदबाज का होता है और कुछ ऐसा ही सपना पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का है। अफरीदी ने भी हैट्रिक लेने की इच्छा व्यक्त की लेकिन अपनी हैट्रिक पूरी करने के लिए उन्होंने तीन भारतीय बल्लेबाजों के विकेट को चुना है।

अफरीदी ने हाल ही में 2021 के लिए ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड जीता हैं। उन्होंने 2021 में 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.20 की औसत से 78 विकेट लिए।

ईएसपीएन क्रिकंफो पर रैपिड-फायर इंटरव्यू में अफरीदी से पूछा गया कि वह अपनी ड्रीम हैट्रिक के रूप में किन बल्लेबाजों का विकेट लेना चाहेंगे। इसके जवाब में तेज गेंदबाज ने कहा,

रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली।

संयोगवश, अफरीदी ने इन तीनों ही बल्लेबाजों को पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आउट किया था और भारतीय बल्लेबाजी क्रम को दबाव में ला दिया था। हालांकि यह हैट्रिक नहीं थी लेकिन उन्होंने जबरदस्त स्पेल नई गेंद से डाला था। शाहीन अफरीदी ने शुरुआती ओवरों में रोहित शर्मा और केएल राहुल को शिकार बनाया था अंतिम ओवरों में विराट कोहली को भी आउट किया।

अफरीदी ने विराट कोहली को अपने करियर का बेशकीमती विकेट बताया

विराट कोहली का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए शाहीन अफरीदी
विराट कोहली का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कैच आउट करवाया था। अफरीदी ने अपने छोटे से करियर में जबरदस्त छाप छोड़ी है और उन्हें मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है।

इस युवा तेज गेंदबाज से जब उनके करियर के सबसे फेवरेट विकेट के बारे में पूछा गया,

विराट कोहली का नाम लेते हुए, उन्हें अपने करियर का बेशकीमती विकेट बताया।

अफरीदी से उस रिकॉर्ड के बारे में भी पूछा गया, जिसके साथ वो अपना करियर समाप्त करना चाहें। इस पर उन्होंने कहा,

मैं तीनों प्रारूपों में नंबर एक बनना चाहता हूं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now