Shaheen Afridi Share Cryptic post: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के पहले चरण से बाहर होने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट एक उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रहा है। हाल ही में टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर आरोप लगे थे कि उनका अपने कोचों और साथी खिलाड़ियों के प्रति बर्ताव सही नहीं है। इसकी शिकायत टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन और सहायक कोच अज़हर महमूद ने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से भी की। हालांकि, अफरीदी की तरफ से अपनी सफाई में किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक रहस्मयी पोस्ट शेयर करते हुए इशारों-इशारों में अपने आलोचकों को जवाब दिया है।
दरअसल, 11 जुलाई को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपने नेट सेशन का वीडियो साझा किया। वीडियो में वह गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है। पोस्ट के कैप्शन में अफरीदी ने लिखा, 'ऊपर उठाना।'
गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप में अफरीदी का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने 4 मैचों में 5 विकेट झटके थे और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.56 का रहा था। 3/22 अफरीदी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
यूएसए और भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली थी हार
टूर्नामेंट में बाबर आज़म की अगुआई वाली टीम को यूएसए के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद मेन इन ग्रीन को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ़ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में पाकिस्तानी टीम 120 रन का टारगेट चेज करने में विफल रही थी। इसी वजह से 2009 की चैंपियन टीम पहले चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज़ के साथ-साथ अब्दुल रज्जाक को भी बर्खास्त कर दिया, जो चयन समिति के सदस्य भी थे।
शाहीन अफरीदी से छीनी गई कप्तानी
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आज़म ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ दी थी। उसके बाद शाहीन अफरीदी को टी20 फॉर्मेट में टीम का कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों 1-4 से हारने के बाद ही उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से 2 महीने पहले पीसीबी ने फिर से बाबर को लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में टीम का कप्तान घोषित कर दिया था। पीसीबी का ये फैसला सभी की समझ से परे था।