Shaheen Afridi reclaims number 1 position in ICC ODI Rankings: आईसीसी ने वनडे रैंकिंग का अपडेट जारी कर दिया है। पिछले हफ्ते दो वनडे सीरीज खेली गईं, जिसमें पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर इतिहास रचा, वहीं अफगानिस्तान ने भी बांग्लादेश को 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। पाकिस्तान की ऐतिहासिक सीरीज जीत के साथ-साथ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बड़ा फायदा हुआ है और वह गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अपने पुराने अंदाज में गेंदबाजी की और विपक्षी बल्लेबाज उनकी स्विंग के सामने जूझते नजर आए। उन्होंने तीन मैचों में 12.62 की औसत से 8 विकेट झटके, जिसमें 6 सफलताएं आखिरी के दो मैचों में मिलीं। इसी प्रदर्शन का फायदा शाहीन को मिला है। वहीं पहले स्थान पर मौजूद केशव महराज दो स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
वनडे रैंकिंग में बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी टॉप पर
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आज़म टॉप पर बने हुए हैं, वहीं गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी तीन स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। अफरीदी के अलावा गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे हारिस रउफ 14 स्थान के फायदे से 13वें और नसीम शाह 14 स्थान के फायदे से 55वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजी में पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान दो स्थान के फायदे और बांग्लादेश के नजमुल होसैन 11 स्थान के फायदे से संयुक्त 23वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के ही महमुदुल्लाह 10 स्थान के फायदे से 44वें और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 12 स्थान के फायदे से 57वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के कीसी कार्टी 33 स्थान के फायदे से 52वें और ब्रैंडन किंग 24 स्थान के फायदे से 71वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में बांग्लादेश के मेहदी हसन 9 स्थान के फायदे से 23वें और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान 6 स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के अल्ज़ारी जोसेफ 7 स्थान के फायदे से 35वें और बांग्लादेश के नासूम अहमद 49 स्थान के जबरदस्त फायदे के साथ 72वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में मोहम्मद नबी पहले स्थान पर कायम हैं, वहीँ बांग्लादेश के मेहदी हसन चार स्थान के फायदे से अब चौथे स्थान पर हैं।