T20 World Cup से पहले शाहीन अफरीदी ने की पाकिस्तान टीम से बगावत, अहम भूमिका का ऑफर ठुकराया; हुआ बड़ा खुलासा

बाबर आजम की कप्तानी में खेलेंगे शाहीन अफरीदी
बाबर आजम की कप्तानी में खेलेंगे शाहीन अफरीदी

Shaheen Afridi rejects vice-captaincy offer: शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्क्वाड की घोषणा हुई। ज्यादातर टीमों ने 1 मई के आसपास या उसके कुछ दिन बाद ही अपने स्क्वाड घोषित कर दिए थे लेकिन पाकिस्तान ने काफी समय लिया और इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दौरान घोषणा की। इस बीच पाकिस्तान ने स्क्वाड की कमान बाबर आजम को सौंपी लेकिन उपकप्तानी के लिए किसी को भी नियुक्त किया, जिसने सभी को हैरानी में डाला। हालांकि, अब खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टूर्नामेंट के लिए उपकप्तानी का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, पीसीबी चयन समिति ने शाहीन अफरीदी को 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए बाबर आजम के डिप्टी के रूप में आधिकारिक तौर पर नामित करने की तैयारी कर रखी थी लेकिन इस तेज गेंदबाज ने ऑफर को ठुकरा दिया। इसी वजह से पाकिस्तान ने जब अंतिम समय पर अपनी टीम का खुलासा किया, तो उसमें कोई भी खिलाड़ी उपकप्तान के रूप में नामित नहीं था।

शाहीन अफरीदी टी20 कप्तानी छीने जाने के बाद से नाराज हैं

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को पिछले साल बाबर आजम द्वारा सभी फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के बाद टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम को न्यूजीलैंड में बुरी तरह टी20 सीरीज गंवानी पड़ी थी। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग के हालिया सीजन में उनकी अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स 10 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई और 8 हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे रहकर अपना अभियान समाप्त किया था।

इसके बाद से ही शाहीन अफरीदी की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे और पीसीबी के नए अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी कप्तानी में बदलाव की बात कही थी, जिसके कुछ समय बाद बाबर आज़म को सीमित ओवर के फॉर्मेट का कप्तान फिर से नियुक्त कर दिया गया और अब वह टी20 वर्ल्ड कप में भी जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, ये चीजें जिस तरह से हुईं, उसको लेकर अफरीदी खुश नहीं नजर आए और मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि तेज गेंदबाज कप्तानी छीने जाने से नाराज है।

अब देखना होगा कि पीसीबी किसी तरह से शाहीन अफरीदी के साथ मुद्दों को सुलझाता है। पाकिस्तानी फैंस चाहेंगे कि अफरीदी टूर्नामेंट में गेंदबाजी में कहर बरपाएं और बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now