Shaheen Afridi trolled after four sixes in an over: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। पहले टी-20 में शर्मनाक हार के बाद अब उन्हें लगातार दूसरे मैच में भी हार मिली है। बारिश के कारण प्रभावित रहे इस मैच को 15-15 ओवर का कर दिया गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत एक बार फिर खराब रही थी लेकिन फिर भी उन्होंने 135 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया था। कप्तान सलमान अली आगा ने 28 गेंदों में 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद 14 गेंदों में 26 रनों की पारी शादाब खान ने खेली और अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेंदों में 22 रन बना दिए। ये स्कोर पाकिस्तान के लिए काफी अच्छा था।
पारी के पहले ओवर में ही शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन शुरुआत की और मेडन ओवर डालकर न्यूजीलैंड पर दबाव बढ़ाया। हालांकि, उनका अगला ओवर काफी महंगा रहा जिसमें 26 रन आ गए। टिम साइफर्ट ने शाहीन को चार बड़े-बड़े छक्के लगाए और उनके पहले ओवर की सारी मेहनत को पानी में मिला दिया। इससे पहले वाले ओवर में भी कीवी टीम को 18 रन मिले थे। साइफर्ट के साथ ही फिन ऐलन ने भी आक्रमण शुरू कर दिया और पाकिस्तान की टीम पहले पांच ओवर में ही मैच से लगभग बाहर हो गई थी। शाहीन को जो चार छक्के एक ही ओवर में पड़े उसको लेकर उनकी सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हो रही है।
शाहीन शाह अफरीदी का सोफा फाड़ दिया।
मेरे ख्याल से अब बहुत हो गया, शाहीन अफरीदी को टीम से ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए। इसके कुछ कारण हैं। गति कम हुई है और उनकी पोल खुल चुकी है। स्विंग नहीं, मैच की समझ नहीं और कोई अनुशासन नहीं। उनकी टीम में जगह केवल इसलिए बनी है क्योंकि वह शाहिद अफरीदी के दामाद हैं। शर्मनाक।
शाहीन अफरीदी विपक्षी टीम के लिए दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाज हैं।
इन जैसे थर्ड क्लास प्लेयर से 30 यार्ड सर्किल भी क्रॉस नहीं हो रही है। फिर बोलेंगे यंग गंस को सपोर्ट करो। भक्क।