शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर आजम को एक जबरदस्त गेंद पर किया बोल्ड, देखें वीडियो

Nitesh
बाबर आजम को शाहीन अफरीदी ने किया बोल्ड (Photo Credit - PSL)
बाबर आजम को शाहीन अफरीदी ने किया बोल्ड (Photo Credit - PSL)

पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार को बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी का सामना शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स टीम के साथ हुआ। गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा। इस मुकाबले में सारी निगाहें अफरीदी और बाबर के बीच मुकाबले पर टिकी हुई थीं लेकिन शाहीन अफरीदी आखिर में आकर भारी पड़ गए।

बाबर आजम को शाहीन शाह अफरीदी ने एक जबरदस्त गेंद पर आउट कर दिया। शाहीन ने ऑफ स्टंप के सामने सीधी गेंद डाली और बाबर ने उस पर आधे-अधूरे मन से शॉट लगाया और ड्राइव करना चाहा। हालांकि गेंद स्विंग होकर बाबर को छकाती हुई विकेटों में जा लगी। बाबर आजम का स्टंप उखड़ गया और शाहीन अफरीदी ने अपने ही अंदाज में जश्न मनाया।

.@iShaheenAfridi is 🔛 fire ❤️‍🔥The perfect delivery to dismiss @babarazam258#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvPZ https://t.co/pHEIYuR9sl

आपको बता दें कि मैच से पहले जब बाबर आजम से शाहीन अफरीदी के सामने बल्लेबाजी करने को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि अफरीदी के खिलाफ खेलना काफी बड़ी चुनौती होती है लेकिन वो जब भी मैदान में उतरते हैं तो अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। बाबर आजम के मुताबिक कभी अफरीदी डॉमिनेट करते हैं और कभी मैं डॉमिनेट करता हूं।

शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट लेकर टीम को मैच जिताया

इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर ज़ाल्मी को 40 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए लाहौर ने 3 विकेट पर 241 रन बनाए। फखर जमान ने 45 गेंदों में 96 रन बनाए। उनके अलावा शफीक ने 75 और सैम बिलिंग्स ने 47 रनों की पारी खेली। इस तरह लाहौर ने बड़ा स्कोर अर्जित किया। पेशावर के लिए रियाज ने 2 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए पेशावर ने भी अच्छा मुकाबला किया। अयूब ने 51 और कैडमोर ने 55 रन बनाए। राजपक्षे ने 24 और रोवमैन पॉवेल ने 20 रन बनाए। इस तरह पेशावर ने 9 विकेट पर 201 रन बनाए। लाहौर के लिए शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट झटके। जमान खान को 2 विकेट मिले।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment