पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार को बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी का सामना शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स टीम के साथ हुआ। गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा। इस मुकाबले में सारी निगाहें अफरीदी और बाबर के बीच मुकाबले पर टिकी हुई थीं लेकिन शाहीन अफरीदी आखिर में आकर भारी पड़ गए।
बाबर आजम को शाहीन शाह अफरीदी ने एक जबरदस्त गेंद पर आउट कर दिया। शाहीन ने ऑफ स्टंप के सामने सीधी गेंद डाली और बाबर ने उस पर आधे-अधूरे मन से शॉट लगाया और ड्राइव करना चाहा। हालांकि गेंद स्विंग होकर बाबर को छकाती हुई विकेटों में जा लगी। बाबर आजम का स्टंप उखड़ गया और शाहीन अफरीदी ने अपने ही अंदाज में जश्न मनाया।
आपको बता दें कि मैच से पहले जब बाबर आजम से शाहीन अफरीदी के सामने बल्लेबाजी करने को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि अफरीदी के खिलाफ खेलना काफी बड़ी चुनौती होती है लेकिन वो जब भी मैदान में उतरते हैं तो अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। बाबर आजम के मुताबिक कभी अफरीदी डॉमिनेट करते हैं और कभी मैं डॉमिनेट करता हूं।
शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट लेकर टीम को मैच जिताया
इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर ज़ाल्मी को 40 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए लाहौर ने 3 विकेट पर 241 रन बनाए। फखर जमान ने 45 गेंदों में 96 रन बनाए। उनके अलावा शफीक ने 75 और सैम बिलिंग्स ने 47 रनों की पारी खेली। इस तरह लाहौर ने बड़ा स्कोर अर्जित किया। पेशावर के लिए रियाज ने 2 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए पेशावर ने भी अच्छा मुकाबला किया। अयूब ने 51 और कैडमोर ने 55 रन बनाए। राजपक्षे ने 24 और रोवमैन पॉवेल ने 20 रन बनाए। इस तरह पेशावर ने 9 विकेट पर 201 रन बनाए। लाहौर के लिए शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट झटके। जमान खान को 2 विकेट मिले।