हारिस रऊफ के झगड़े पर शाहीन अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर किए जाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

हारिस रऊफ को मिला शाहीन अफरीदी का साथ
हारिस रऊफ को मिला शाहीन अफरीदी का साथ

Shaheen Shah Afridi on Haris Rauf Fight With Fan : पाकिस्तान टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने हारिस रऊफ विवाद को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पूरे मामले में अपने साथी गेंदबाज का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि वो पूरी तरह से हारिस रऊफ के साथ हैं और किसी को भी प्लेयर्स के साथ इस तरह की बदतमीजी नहीं करनी चाहिए।

दरअसल यूएसए में हारिस रऊफ की एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन के साथ लड़ाई हो गई। हारिस रऊफ उस पाकिस्तानी शख्स को इंडियन समझकर मारने के लिए दौड़ पड़े। हारिस रऊफ का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि वो अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे होते हैं लेकिन अचानक वो एक शख्स को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं। वहां पर मौजूद लोग आकर बीच-बचाव कर देते हैं। इस दौरान वो शख्स ये कहते हुए सुनाई देता है कि वो हारिस रऊफ का फैन है और सिर्फ एक तस्वीर चाहता है। इस पर हारिस रऊफ कहते हैं कि क्या वो इंडियन है? इस पर वो शख्स जवाब देता है कि वो पाकिस्तानी है। हारिस रऊफ कहते हैं कि पाकिस्तानी होकर ये हरकत तुम्हारी है, तुम गाली दे रहे हो।

'इस तरह की वीडियो शेयर नहीं की जानी चाहिए थी'

हारिस रऊफ ने बताया कि जब कोई उनके परिवार या माता-पिता के बारे में कुछ बोलेगा तो फिर वो चुप नहीं बैठेंगे और एक्शन लेंगे। रऊफ का ये बयान सामने आने के बाद कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उन्हें सपोर्ट किया है। इसी कड़ी में शाहीन अफरीदी का भी ट्वीट आया है। उन्होंने कहा,

हारिस रऊफ के साथ जैसा सलूक किया गया वो काफी अपमानजनक है। किसी को भी दूसरे की बेइज्जती का अधिकार नहीं है। मैं उन लोगों से भी हैरान हूं जिन्होंने इस तरह की वीडियो शेयर की है। इंसानियत से ऊपर इन सब चीजों को प्राथमिकता क्यों दी जा रही है। हारिस रऊफ आप मजबूती से डटे रहिए। हम सब आपके साथ हैं।

आपको बता दें कि केवल शाहीन अफरीदी ने ही नहीं बल्कि अहमद शहजाद, कामरान अकमल और हसन अली जैसे क्रिकेटरों ने भी हारिस रऊफ को इस मामले में सपोर्ट किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now