Most Wickets In Champions Trophy 2025: वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ही घंटों के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की धूम मचने वाली है। इस हाई वॉल्टेज टूर्नामेंट के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है और यहां 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के साथ ही बिगुल बज जाएगा। जिसे लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इस एडिशन में 8 टीमें शिरकत कर रही हैं, जिसमें एक से एक स्टार गेंदबाज शामिल हैं। इन गेंदबाजों का जलवा इस टूर्नामेंट में देखने को मिल सकता है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 गेंदबाज जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ले सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट।
5.कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा एक बार फिर से इंटरनेशनल ट्रैक पर उतरने के लिए तैयार हैं। रबाडा प्रोटियाज टीम के बॉलिंग अटैक के मुखिया होंगे। जिनसे उनकी टीम को काफी उम्मीद है। हाल ही में रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका में टी20 लीग में धमाल मचाया है। ऐसे में वो इस फॉर्म को जारी रख बड़े विकेट टेकर बन सकते हैं।
4. राशिद खान (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के अबूझ पहेली बन चुके स्पिन गेंदबाज राशिद खान टी20 लीग को खत्म करने के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार है। चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की रीढ़ राशिद खान इन विकेट पर तूफान मचा सकते हैं। वो इस चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान कर अच्छे विकेट हासिल कर सकते हैं।
3.शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी फिर से फॉर्म वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल के दिनों में कुछ अच्छे विकेट निकाले हैं। इस साल वो वनडे में 3 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में शाहीन शाह अफरीदी चैंपियंस ट्रॉफी में इस फॉर्म को जारी रख विकेट की झड़ी लगा सकते हैं।
2.वरुण चक्रवर्ती (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती इन दिनों अपने करियर की जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं। वो पिछले कुछ वक्त से टी20 फॉर्मेट में बहुत ही जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। जिसके बाद उन्हें वनडे में भी डेब्यू का मौका मिल गया है। वरुण चक्रवर्ती की फॉर्म को देखते हुए तो माना जा रहा है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचा सकते हैं।
1 मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी जैसे दिग्गज गेंदबाज नहीं है। लेकिन अब इनकी टीम की ये जिम्मेदारी मैट हेनरी उठा रहे हैं। इस कीवी गेंदबाज की बॉलिंग में जबरदस्त धार देखने को मिल रही है। उन्होंने इस साल खेले सिर्फ 5 वनडे में 14 विकेट झटके हैं। जिससे उनकी फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है। हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल कर सकते हैं।