शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी से हटाए जाने पर तोड़ी चुप्पी, बाबर आजम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाया गया (Photo Credit - Espncricinfo)
शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाया गया (Photo Credit - Espncricinfo)

दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) की कप्तानी से हटाए जाने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर उनकी जो यादें हैं उसे वो हमेशा याद रखेंगे। इसके अलावा अफरीदी ने बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो बाबर आजम का काफी सम्मान करते हैं और कप्तान को सपोर्ट करना उनका दायित्व है।

बाबर आजम को एक बार फिर पाकिस्तान टीम का कप्तान बना दिया गया है। उन्हें वनडे और टी20 की कप्तानी सौंपी गई है। शाहीन शाह अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह पर एक बार फिर बाबर आजम की नियुक्ति हुई है।

मैं बाबर आजम को पूरी तरह सपोर्ट करुंगा - शाहीन अफरीदी

कप्तानी से हटाए जाने के बाद शाहीन अफरीदी ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा,

कप्तान के तौर पर मेरी जो यादें रहीं, उसे मैं हमेशा याद करुंगा। एक टीम प्लेयर होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं अपने कप्तान बाबर आजम को सपोर्ट करुं। मैंने उनकी कप्तानी में खेला है और उनको लेकर मेरे मन में काफी इज्जत है। मैं मैदान के अंदर और मैदान के बाहर भी उनकी मदद करने की कोशिश करुंगा। हम सब एक हैं। हमारा एक ही उद्देश्य है कि पाकिस्तान दुनिया की बेस्ट टीम बने।

आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से महज एक सीरीज के बाद ही उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह दोबारा बाबर आजम की नियुक्ति की गई। बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 तक पाकिस्तान के कप्तान थे लेकिन टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया था। हालांकि अब बाबर आजम दोबारा कप्तान के तौर पर वापस आ गए हैं।

Quick Links