ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच मेलबर्न में दूसरा बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पाकिस्तान ने टॉस जीता था और उन्होंने कंगारू टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 108 रनों के दौरान अपने दो विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद मार्नस लैबुशेन बल्लेबाजी के लिए आए थे। इस दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने मार्नस लैबुशेन को स्लेज किया।
कंडीशंस गेंदबाजों की मददगार होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। हालांकि मार्नस लैबुशेन ने काफी सयंम के साथ बल्लेबाजी की और क्रीज पर डटे रहे। दूसरे सेशन के 41वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने मार्नस लैबुशेन को बॉल डाली और लैबुशेन ने इस पर डिफेंसिव शॉट खेला। इसके बाद शाहीन ने लैबुशेन को घूरकर देखा और इससे मामला और आगे बढ़ गया। वहीं दूसरी तरफ लैबुशेन इस बात से नाराज थे कि खराब रोशनी के बावजूद खेल हो रहा था। हालांकि 42.4 ओवर के बाद बारिश आ गई और इसी वजह से खेल को रोकना पड़ा।
शाहीन अफरीदी ने मार्नस लैबुशेन को किया है कई बार आउट
मार्नस लैबुशेन और शाहीन शाह अफरीदी इससे पहले भी कई बार एक दूसरे के साथ स्लेजिंग में पड़ चुके हैं। वैसे शाहीन अफरीदी ने अभी तक कई बार मार्नस लैबुशेन को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है। केवल तीन ही गेंदबाज हैं जिन्होंने लैबुशेन को पांच बार आउट करने का कारनामा किया है और शाहीन अफरीदी उनमें से एक हैं। अन्य दो गेंदबाज मार्क वुड और रविंद्र जडेजा हैं। काउंटी क्रिकेट में भी शाहीन अफरीदी का पलड़ा मार्नस लैबुशेन के खिलाफ भारी रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अगर इस टेस्ट सीरीज में बने रहना है तो फिर ये मुकाबला हर-हाल में जीतना होगा।