बाबर आजम को 'जिम्बाबर' कहने पर शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी फैंस को लगाई लताड़

Nitesh
Pakistan v England - Second Test Match: Day Four
Pakistan v England - Second Test Match: Day Four

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन हाल ही में टेस्ट मैचों में अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर में पाकिस्तान लगातार दो मैचों में हार गई और इसके बाद टीम के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं मुल्तान टेस्ट मैच में कुछ फैंस ने कप्तान बाबर आजम पर सवाल उठाए और उन्हें 'जिम्बाबर' कहकर बुलाया और इससे पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी खुश नहीं हैं। उन्होंने उन पाकिस्तानी फैंस पर निशाना साधा है जिन्होंने बाबर आजम को लेकर ये नारे लगाए थे।

मुल्तान टेस्ट मैच की पहली पारी में बाबर आजम ने 75 रनों की अहम पारी खेली थी लेकिन दूसरी पारी में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। इंग्लिश तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने उन्हें एक रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं जब बाबर आजम आउट होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तब कुछ पाकिस्तानी फैंस ज़िम्बाबर-जिम्बाबर चिल्लाने लगे। वहीं कुछ फैंस उनके लिए तालियां बजा रहे लोगों को भी ऐसा करने से रोकते नजर आये। पाकिस्तानी फैंस की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

अकेला प्लेयर मैच नहीं जिता सकता है - अफरीदी

वहीं शाहिद अफरीदी ने ऐसे फैंस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा 'हमारे करियर के दौरान हमें भी इस तरह की चीजें झेलनी पड़ी थीं। अगर हम अपने प्लेयर्स की इज्जत नहीं करेंगे तो दुनिया हमारी इज्जत नहीं करेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर आजम इस टीम के सबसे अहम सदस्य हैं। उनका प्रदर्शन सीरीज में इतना भी खराब नहीं रहा है। वो कोई टेबल टेनिस या स्क्वाश का खेल तो नहीं है कि वो अकेले परफॉर्म करके जिता देंगे। जब तक पूरी टीम परफॉर्म नहीं करेगी अकेला प्लेयर कुछ नहीं कर सकता है। वो हमारे हीरो हैं और रहेंगे।'

Quick Links