बाबर आजम मैच विनर प्लेयर नहीं हैं...शाहिद अफरीदी ने अपने बयान से चौंकाया

Pakistan v England - ICC Men
Pakistan v England - ICC Men's T20 World Cup: Final

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बाबर आजम की मैच विनिंग क्षमता पर सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक बाबर आजम आखिर तक टिककर मैच नहीं जिता पाते हैं। उनके मुताबिक बाबर आजम को अपनी स्ट्राइक रेट पर काम करना होगा।

बाबर आजम की अगर बात करें तो वो ना केवल पाकिस्तान बल्कि दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। तीनों ही फॉर्मेट में उनका औसत 40 से ऊपर का है और अभी तक कई मैच उन्होंने पाकिस्तानी टीम को जिताए हैं। उन्हें आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था। हालांकि बाबर आजम की उनकी स्ट्राइक रेट के लिए काफी आलोचना होती है। अक्सर ये कहा जाता है कि बाबर आजम जितनी देर भी बल्लेबाजी क्यों ना करें उनका स्ट्राइक रेट नहीं बढ़ता है।

बाबर आजम को मैच फिनिश करने की कला आनी चाहिए - शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी के मुताबिक बाबर आजम काफी बड़े बल्लेबाज हैं लेकिन उन्हें मैच फिनिश करने की कला आनी चाहिए। उन्होंने समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,

इसमें कोई शक ही नहीं है कि बाबर आजम दुनिया के नंबर वन प्लेयर हैं और वो पाकिस्तान टीम का गर्व हैं। हालांकि उनके अंदर एक चीज की कमी है और इसी वजह से वो एबी डीविलियर्स और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की श्रेणी में नहीं आ पाते हैं। उनके अंदर मैच फिनिश करने की कला नहीं है। उन्होंने अपने आपको मैच विनर के रूप में साबित नहीं किया है।

आपको बता दें कि इसी बातचीत के दौरान इमाम उल हक ने बताया कि जब वो बाबर के साथ खेलते हैं तो फिर स्ट्राइक रेट को लेकर बाबर और उनकी बातचीत होती है। बाबर खुद कहते हैं कि उन्हें वो इम्पैक्ट प्लेयर बनना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता