Shahid Afridi Big Statement : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है। इस टूर के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम को पूरी तरह से चेंज कर दिया गया है। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम समेत दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जबकि सलमान अली आगा की कप्तानी में पूरी तरह से एक नई टीम का चयन किया गया है। पाकिस्तान की टी20 टीम में शादाब खान की भी वापसी हुई है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शादाब खान ने इस टीम पर सवाल उठाए हैं। खासकर शादाब खान के सेलेक्शन को लेकर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर 16 मार्च से 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम में कई सारे नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि शादाब खान की भी वापसी हुई है। शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान खेला था। उस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। पाकिस्तानी टीम यूएसए और भारत से हारकर पहले ही दौर से बाहर हो गई थी।
शाहिद अफरीदी ने शादाब खान के सेलेक्शन पर उठाए सवाल
शादाब खान को ना केवल पाकिस्तान की टी20 टीम में शामिल किया गया है, बल्कि उन्हें उप कप्तान भी बना दिया गया है। शाहिद अफरीदी इससे खुश नहीं हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक शाहिद अफरीदी ने शादाब खान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
शादाब खान को किस आधार पर टीम में वापस बुलाया गया है। डोमेस्टिक क्रिकेट में या कहीं और पर उनके परफॉर्मेंस क्या हैं, कि उनका चयन दोबारा टीम में किया गया है। हर समय हम तैयारियों की बात करते हैं लेकिन जब किसी इवेंट में फ्लॉप होते हैं तो फिर सर्जरी की बात होने लगती है। बोर्ड के डिसीजन और पॉलिसी में कोई निरंतरता ही नहीं है। हम लगातार कोच, कप्तान और कुछ खिलाड़ियों को चेंज करते रहते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
लमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमर बिन युसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, उस्मान खान।