शाहिद अफरीदी ने सेलेक्टर बनने के बाद बाबर आजम की कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात

Nitesh
Pakistan v England - Third Test Match: Day Three
Pakistan v England - Third Test Match: Day Three

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान टीम का अंतरिम चीफ सेलेक्टर बनने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कप्तान के तौर पर बाबर आजम (Babar Azam) का बचाव किया है और कहा है कि बाबर टीम के रीढ़ की हड्डी हैं और वो चाहते हैं कि एक दिन बाबर दुनिया के वर्ल्ड क्लास कप्तान बनें।

शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट का नया अंतरिम चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। अब्‍दुल रज्‍जाक और राव इफ्तिकार अंजुम पैनल के अन्‍य सदस्‍य हैं जबकि प्रबंधन समिति के सदस्‍य हारून राशिद संयोजक के रूप में काम करेंगे।

हम बाबर आजम को बेहतर कप्तान बनने में मदद करेंगे - शाहिद अफरीदी

अफरीदी के मुताबिक वो पूरी तरह से बाबर को सपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा 'हम इस सेलेक्शन कमेटी को सबके साथ मिलकर चलाएंगे। ये केवल कप्तान की टीम नहीं है। जिन चीजों की चर्चा लंबे समय से हो रही है हम उस पर ध्यान देना चाहेंगे क्योंकि हम बेहतर रिजल्ट चाहते हैं। बाबर आजम हमारी टीम की बैकबोन हैं। हम चाहते हैं कि वर्ल्ड क्लास कप्तानों में उनका भी नाम लिया जाए जिस तरह से वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। हम यहां पर उन्हें सपोर्ट करने और अपने एक्सपीरियंस को उनके साथ साझा करने आए हैं। उन्हें एक कप्तान के तौर पर जहां पर सुधार की जरूरत है हम उसमें मदद कर सकते हैं।'

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तानी टीम को अपने ही घर में टेस्ट फॉर्मेट में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा हो। पाकिस्तान को उन्हीं के घर में पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज हराई और फिर इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया। यह सब बाबर की कप्तानी में हुआ है, इसलिए अब उनकी कप्तानी पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। बाबर काफी समय से पाकिस्तान के कप्तान हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनकी रक्षात्मक कप्तानी और प्रदर्शन पर सवाल उठे।

Quick Links