सरफराज ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन...शाहिद अफरीदी ने दिया चौंकाने वाला बयान

Nitesh
सरफराज अहमद ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की (Photo Credit - Twitter)
सरफराज अहमद ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की (Photo Credit - Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने कराची टेस्ट मैच में जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया उसकी काफी तारीफ हो रही है। हालांकि इसके बावजूद उनकी वनडे और टी20 टीम में वापसी मुश्किल है। पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा है कि वनडे और टी20 में मोहम्मद रिजवान ही फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर हैं।

सरफराज अहमद ने अपने कमबैक के बाद से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। सरफराज पारी के 23वें ओवर में क्रीज पर आए और अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 176 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप करके सरफराज को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए मौका दिया गया था और उन्होंने मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित किया।

कई लोगों का मानना है कि सरफराज को वनडे और टी20 में भी मौका मिलना चाहिए लेकिन शाहिद अफरीदी ने इससे इंकार किया है। उनके मुताबिक मोहम्मद रिजवान ही लिमिटेड फॉर्मेट में टीम के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर हैं।

मोहम्मद रिजवान वनडे और टी20 के मेन विकेटकीपर हैं - शाहिद अफरीदी

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा 'मैं काफी खुश हूं कि सरफराज अहमद ने वापसी की और इतना शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मोहम्मद रिजवान उपलब्ध हैं और वनडे और टी20 दोनों में वो हमारे मेन विकेटकीपर हैं। अल्लाह ना करे अगर मोहम्मद रिजवान इंजरी का शिकार हो जाते हैं या फिर थक जाते हैं तो फिर हम दूसरे विकल्पों पर विचार करेंगे। टेस्ट के परफॉर्मेंस को लिमिटेड ओवर्स के परफॉर्मेंस से मिक्स करना सही नहीं है।'

आपको बता दें कि सरफराज अहमद ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसके बाद अब उन्हें टेस्ट में कप्तानी देने की भी मांग हो रही है। पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा है कि टेस्ट का कप्तान सरफराज को होना चाहिए।

Quick Links

Edited by Nitesh