पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) को अबरार अहमद (Abrar Ahmed) के रूप में नया हीरो मिला। मिस्ट्री स्पिनर ने इंग्लैंड (England Cricket team) के खिलाफ मुल्तान में चल रहे दूसरे टेस्ट में अपना डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अबरार अहमद ने पहली पारी में सात विकेट लिए और मेहमान टीम को पहले दिन 281 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की अबरार अहमद को लेकर भविष्यवाणी सच साबित हुई और इसकी खुशी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये जाहिर की। अफरीदी ने लिखा, 'शानदार स्पेल अबरार।'
बता दें कि अबरार अहमद ने इंग्लैंड के शीर्ष सात बल्लेबाजों को आउट किया और पहली पारी में उन्होंने 22 ओवर में एक मेडन सहित 114 रन देकर सात विकेट लिए। 24 साल के लेग स्पिनर ने काएद-ए-आजम ट्रॉफी में सिंध के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने केवल 7 मैचों में 43 विकेट लिए थे। वैसे, अब तक 14 फर्स्ट क्लास मैचों में अबरार ने 76 विकेट लिए हैं।
वहीं शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट से पहले समा टीवी से बातचीत में कहा था कि मेजबान टीम के लिए करो या मरो मुकाबले में अबरार का खेलना जरूरी है।
अफरीदी ने कहा था, 'अगर आप घरेलू प्रदर्शन पर नजर डालें तो अबरार शानदार रहे। मेरे ख्याल से उन्हें पहले टेस्ट में खेलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह टेस्ट पाकिस्तान के लिए जीतना जरूरी है। मेरे ख्याल से अबरार को मौका मिलना चाहिए।'
अबरार अहमद और जाहिद महमूद (3 विकेट) की मदद से पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 51.4 ओवर में 281 रन पर ऑलआउट कर दी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 107/2 का स्कोर बना लिया था। पाकिस्तान को हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी है। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 74 रन की शिकस्त मिली थी।