Shahid Afridi says Pakistani Fans waiting for Virat Kohli to play in Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के चाहने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हर जगह मौजूद हैं। कोहली ने अपने शानदार खेल की बदौलत विरोधी टीम के फैंस को भी अपना दीवाना बनाया हुआ है। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोहली की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इसकी जानकारी हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने दी।
गौरतलब हो कि विराट कोहली आखिरी बार हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक्शन में दिखे थे और इन दिनों ब्रेक पर हैं। मेंस क्रिकेट में अगला आईसीसी का जो अगला टूर्नामेंट खेला जाना है, वो चैंपियंस ट्रॉफी है। 2025 में इसका आयोजन होगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तानी को मिली है।
भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी, लेकिन इसके लिए बीसीसीआई टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। बीसीसीआई ने हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया के मैच दुबई या फिर श्रीलंका में रखने का प्रस्ताव भी आईसीसी के सामने रखा है।
पाकिस्तान में विराट कोहली के बहुत फैन हैं- शाहिद अफरीदी
हालांकि, शाहिद अफरीदी चाहते हैं कि विराट कोहली पाकिस्तान खेलने के लिए जरूर आएं। मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'अगर विराट कोहली पाकिस्तान आ गए तो वे भारत की मेहमान नवाजी भूल जाएंगे। विराट के पाकिस्तान में बहुत सारे प्रशंसक हैं, हम विराट को पाकिस्तान में खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।'
बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिलने के बाद से ही साफ़ कह दिया था कि वे सरकार की अनुमति के बिना टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। हालांकि, बीसीसीआई के इस फैसले से कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिर्ची भी लगी थी। सलमान बट ने तो यहां तक कहा था कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आने के लिए मनाना आईसीसी का काम है और इसके लिए पीसीबी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
पीसीबी ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट शेड्यूल भी भेज दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईसीसी द्वारा जल्द चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यकम घोषित किया जा सकता है।