पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। अपनी नियुक्ति के बाद से ही अफरीदी काफी व्यस्त हो गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान की टी-20 टीम में बल्लेबाजों को चयन करने के लिए एक नया नियम बनाया है।
अफरीदी ने हाल ही में दिए गए अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान की टी-20 टीम में 135 से कम स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ियों के चयन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
आजकल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। पिछले कई टी-20 मैचों में पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी धीमी हुई है और उनके बैटिंग एप्रोच में डर दिखाई दिया है। ऐसे में अब शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी बैटिंग से डर हटाने का नया उपाय ढूँढा है।
अपने जमाने में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले अफरीदी ने समा टीवी से बात करते हुए कहा
"घरेलू क्रिकेट में जिस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 135 से कम होगा, उसे पाकिस्तानी टी20 टीम के लिए नहीं चुना जाएगा।"
शाहिद अफरीदी का यह बयान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को परेशान कर सकता है। ये दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान की टी-20 टीम में ओपनिंग करते हैं, लेकिन दोनों का ही स्ट्राइक रेट हमेशा सवालों के घेरे में रहता है।
अब बाबर और रिजवान का क्या होगा?
हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप समेत कई टी-20 सीरीज से पाकिस्तान के ये दोनों बल्लेबाज काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। बाबर का करियर टी-20 स्ट्राइक रेट 127.81 का है तो वहीं रिजवान का स्ट्राइक रेट 126.62 का है।
ऐसे में अफरीदी का नया नियम इन दो पुराने खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। अब देखना होगा कि चीफ सिलेक्टर के इस नए बयान के बाद पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट इन दो खिलाड़ियों को टी-20 टीम से ड्रॉप करती है या ये बल्लेबाज अपनी स्ट्राइक रेट में सुधार लाते हैं।