बाबर आजम की सोच काफी छोटी है, शाहिद अफरीदी ने की पाकिस्तान के कप्तान की आलोचना

Nitesh
Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20
Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20

पाकिस्तान ने टी20 ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया। हालांकि उससे पहले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की काफी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बाबर आजम की सोच छोटी है और उनका एप्रोच भी वैसा ही है।

दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम ने एक बयान दिया था जो शाहिद अफरीदी को पसंद नहीं आया था। उन्होंने कहा था कि वो बांग्लादेश को 160 रनों का टार्गेट देना चाहते थे। शाहिद अफरीदी ने उनके इस एप्रोच पर सवाल उठाए हैं।

बाबर आजम को अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा - शाहिद अफरीदी

उन्होंने कहा 'बाबर आजम को इस औसत माइंडसेट से ऊपर आकर बड़ा सोचना चाहिए। अगर बांग्लादेश के खिलाफ 160 रन बनाना उनका सबसे बड़ा लक्ष्य था तो फिर मजबूत टीमों के खिलाफ वो क्या करेंगे।'

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने कड़े मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 101 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान ने 56 गेंद पर चार चौके की मदद से 69 रन बनाए और कप्तान बाबर आजम ने 40 गेंद पर 55 रन बनाए।

पाकिस्तान का परफॉर्मेंस इस ट्राई सीरीज में काफी अच्छा रहा है और उन्हें अभी तक केवल एक ही मैच में हार मिली है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने इस ट्राई सीरीज में भी काफी रन बनाए हैं और टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए ये अच्छी खबर है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications