'हमें धमकियां भी मिलती रहीं, फिर भी...'- शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले पर BCCI को घेरा 

Indian Sports and Fitness - Source: Getty
Indian Sports and Fitness - Source: Getty

Shahid Afridi Statement on Champions Trophy 2025 Saga: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पास है। बीसीसीआई ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि वो टीम इंडिया को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेगा। बीसीसीआई के इस फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने नाराजगी जताई है। उनका मानना है कि बीसीसीआई पाकिस्तान में टीम को ना भेजने के लिए अलग-अलग बहाने बना रहा है।

Ad

गौरतलब हो कि दोनों देशों के बीच के रिश्ते पिछले कई सालों से खराब चल रहे हैं। 2013 के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता में है। ये भी एक बड़ी वजह है टीम को पाकिस्तान ना भेजने की। हालांकि, शाहिद अफरीदी को लगता है कि ये सब बीसीसीआई के बहाने हैं।

हमने भारत को सपोर्ट किया है

मीडिया से बातचीत के दौरान अफरीदी ने कहा, 'हम इतनी बार इंडिया गए हैं। मुश्किल हालात में गए हैं। हमें धमकिया भी मिलती रहीं, फिर भी हम भारत के दौरे करते रहे। आपकी नियत से पता चल गया। हमने भारत को सपोर्ट किया है। हमको धमकी मिलती रही लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सरकार ने पहल की। अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नियत है पाकिस्तान के साथ चलने की तो आ जाएगा। अगर नहीं है, तो नहीं आएंगे फिर सिक्योरिटी का बहाना बना देंगे।'

youtube-cover
Ad

गौरतलब हो कि एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तानी को मिली थी, लेकिन उस दौरान भी बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए साफतौर पर मना कर दिया था। उसके बाद फिर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था। टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने ICC के सामने रखा खास प्रस्ताव

बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को भी हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाना चाहता है। इसके लिए बोर्ड ने आईसीसी को प्रस्ताव भी भेजा है। बोर्ड चाहता है कि टीम इंडिया के सभी मैच यूएई या फिर श्रीलंका में आयोजित हों। हालांकि, आईसीसी ने अभी तक इसके लिए हामी नहीं भरी है। वहीं, पीसीबी टीम इंडिया के मुकाबले लाहौर में करवाना चाहता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications